RRB Group D 2018: 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की डीटेल्स अभी नहीं हुई जारी, इस तारीख को होगा नया ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: September 30, 2018 01:30 PM2018-09-30T13:30:29+5:302018-09-30T13:30:29+5:30

Railway Recruitment Board Group D 2018 Exam Details: RRB Group D परीक्षा की डेटशीट रविवार को जारी होने वाली थी। लेकिन एक बार फिर रेलवे रिक्रटूमेंट बोर्ड ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दिया है।

RRB Group D 2018 exam date city shift details postponed again, to be release on Oct 5 | RRB Group D 2018: 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की डीटेल्स अभी नहीं हुई जारी, इस तारीख को होगा नया ऐलान

16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की डीटेल्स अभी नहीं हुई जारी, इस तारीख को होगा नया ऐलान

नई दिल्ली, 30 सितंबर:रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के अंतर्गत होने वाली करीब 63000 पदों की भर्तियों के लिए चल रही 16 अक्टूबर के बाद परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को अभी इंतजार करना होगा। अब परीक्षा डिटेल्स 5 अक्टूबर को जारी की जाएंगी।

बता दें कि परीक्षा की डेटशीट रविवार को जारी होने वाली थी। लेकिन एक बार फिर रेलवे रिक्रटूमेंट बोर्ड ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले  रेलवे रिक्रटूमेंट बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की गईं थी। तब उनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे।

आरआरबी ग्रुप-डी के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1: आरआरबी वेबसाइट पर जाएं, ध्यान दें अपने रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं जैसे- www.rrbbpl.nic.in, www.rrbald.nic.in आदि...
2: वहां ऊपर ही एडमिट कार्ड से संबंधित पॉपअप शो कर रहा होगा। वहां- Click Here to Download Admit Card कार लिंक बना हुआ है। इस पर क्लिक करें। 
3: यहां आपके सामने एक विंडो खुलेगी, इसमें आपसे रजिस्ट्रेन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा।
4: दोनों जानकारियां सही-सही भरते ही आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
5: इस एडमिट कार्ड को किसी साइबर कैफे से प्र‌िंट आउट ले लें।

English summary :
Railway Recruitment Board Exam (RRB) Group D 2018 latest updates in hindi. Candidates will have to wait for the examination for the recruitment of around 63,000 posts under Railways Recruitment Board Group D. Now the RRB Group D exam details will be released on October 5.


Web Title: RRB Group D 2018 exam date city shift details postponed again, to be release on Oct 5

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे