राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से राज्य पुलिस में उप-निरीक्षक / प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार (9 फरवरी, 2021) से शुरू हो जाएगी। इसके लिए अधिसूचना पिछले ही हफ्ते जारी की थी।
ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च है।
आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान भी उम्मीदवारों को करना होगा। इसे आप ऑनलाइन कर सकत हैं। आखिर इन पदों पर आवेदन के लिए लिए क्या शर्ते रखी गई हैं और किन बातों का ध्यान रखना होगा, आईए बताते हैं।
RPSC SI Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता और शर्तें
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। हिंदी में लिखना आना चाहिए। साथ ही राजस्थानी संस्कृति की समझ भी जरूरी है। वहीं, आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है।
आयु 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आयु सीमा में छूट एससी, एसटी, अति पिछड़े वर्गों, महिला और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा में छूट राजस्थान राज्य के डोमिसाइल उम्मीदवारों को ही दी जाएगी।
RPSC SI Recruitment 2021: आवेदन शुल्क कितनी है
आवेदन के लिए 350 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। राजस्थान राज्य के ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांगो और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारो के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क है।
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा के सिलेबस के संबंध में जल्द ही घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा की तारीख की भी घोषणा होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी आप इस लिंक से भी हासिल कर सकते हैं।