राजस्थान हाई कोर्ट में निकली हैं भर्तियां, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
By स्वाति सिंह | Updated: August 26, 2019 10:24 IST2019-08-26T10:24:14+5:302019-08-26T10:24:14+5:30
भर्तियां: अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रेसकाइव्ड फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद पर आवेदन के लिए हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रेसकाइव्ड फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थानहाई कोर्ट नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। राजस्थानहाई कोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए 69 भर्तियां निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी यहां अप्लाई कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन कुल पदों में 22 एससी और 16 एसटी, 8 पद ओबीसी, 2 पद एमबीसी, 4 पद ईबीसी के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रेसकाइव्ड फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2019 है।
कुल पदों की संख्याः 69
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा: उम्मीदवार की कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल उम्र होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टहैंड, ट्रांसक्रिप्शन में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 16 सितंबर 2019
आवेदन फीसः आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 650 रुपये फीस रखी गई है, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।