Rajasthan Constable Recruitment: 5000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई, जानें एग्जाम डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2019 01:22 PM2019-12-06T13:22:35+5:302019-12-06T13:27:58+5:30

Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 notification online registration exam date admit card syllabus complete information | Rajasthan Constable Recruitment: 5000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई, जानें एग्जाम डेट

Rajasthan Police Constable Recruitment 2019

Highlightsयोग्य व  इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 दिसंबर 2019  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग में आयु सीमा 18-23 साल है। 

Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में 5,000 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लिखित परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में बुधवार को विज्ञप्ति जारी की। इसके अनुसार इन रिक्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग में आयु सीमा 18-23 साल है। 

इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग छूट है। इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे।। योग्य व  इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 दिसंबर 2019  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है।

शैक्षणिक योग्यता

1.राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (सामान्य) पदों पर आवेदन करने अभ्यार्थियों को 10वीं क्लास में किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक है।
2. इसके अलावा कॉन्स्टेबल आरएसी एमबीसी पदों पर आवेदन के लिए अभ्याथियों को 8वीं क्लास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक है।
3.राजस्थान पुलिस में चालक कॉन्स्टेबल को आवेदन के लिए 10वीं क्लास में किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से पास होने के अलावा ड्राईविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क
1.सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, ओबीसी और एमबीसी वर्ग आवेदकों के लिए 400 रुपये  आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
2.राजस्थान के मूल एससी एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 340 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है
3.सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 350 रुपये निर्धारित की गई है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा इन वर्गो पास आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
4.अन्य राज्यों के एससी, एसटी आवेदकों के लिए आवेदन  शुल्क 400 रुयये  है।

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च 2020 में होने की संभावना है जिसकी जानकारी अखबार / वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।

English summary :
Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: 5,000 constables will be recruited in Rajasthan Police. The written examination is likely to be held in February-March n 2020. Police headquarters issued a release in this regard on Wednesday.


Web Title: Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 notification online registration exam date admit card syllabus complete information

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे