Rajasthan HC Recruitment 2020: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी, एक लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 1, 2020 06:22 PM2020-02-01T18:22:44+5:302020-02-16T11:53:46+5:30

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं क्लास में पास होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी लिपि मे लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2020: 434 Vacancies Notified, Online Application | Rajasthan HC Recruitment 2020: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी, एक लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan HC Recruitment 2020: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी, एक लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 434 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2020 है।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं क्लास में पास होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी लिपि मे लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास  कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को दो वर्ष की अवधि के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। जिन्हें हर महीने 23,700 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद उन्हें मैट्रिक्स लेवल संख्या L10 के अनुसार पे स्केल 33.800-1 ,06,700 रुपए दिया जाएगा।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफर के पदों पर चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में टाईपिंग टेस्ट, हिंदी व अंग्रेजी स्टेनोग्राफर टेस्ट और इंटरव्यू भी लिया जाएगा।

बता दें कि आपको स्टेनोग्राफर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

Raj High Court Recruitment 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
-यहां पर  नीचे 'Recruitment'पर क्लिक  करें
-इसके बाद आपको  'RECRUITMENT - Recruitment - Stenographers for District Courts and DLSAs 2020' के  लिंक पर करना पड़ेगा।
-इतना करने के  बाद ऊपर दिए 'Online Application Portal' लिंक पर क्लिक करें।
-यहां पर आप रजिस्ट्रेशन के जरिए यूजर नेम और पासर्वड बनाएं।
-इतना करने के बाद  आप यूजर नेम और पार्सवर्ड के जरिए लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट जरूर करलें ताकि आगे भविष्य में काम आ सके।

Web Title: Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2020: 434 Vacancies Notified, Online Application

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे