राजस्थान: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें कब है आवेदन की अंतिम तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 29, 2019 14:25 IST2019-11-29T14:25:08+5:302019-11-29T14:25:08+5:30
Rajasthan Bumper Recruitment for the posts of Medical Officer: मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर 737 होने वाला हैं। वहीं, आरक्षण से जुड़े सभी तरह के लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को प्राप्त होगा।

राजस्थान: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें कब है आवेदन की अंतिम तारीख
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने मेडिकल ऑफिसर्स के लिए भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक आवदेक राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment.ruhsraj.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी 24 दिसंबर 2019 है।
बता दें कि मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर 737 होने वाला हैं। वहीं, आरक्षण से जुड़े सभी तरह के लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को प्राप्त होगा।
पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर
कुल पद- 737 (अनारक्षित : 269)
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
- इसके साथ ही इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।
- इंडियन/स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए।
- उम्मीदवार को देवनागिरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये।
चयन प्रक्रिया
- इसके लिए लिखित परीक्षा और निजी साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
- एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगी।
- एग्जाम में कुल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- जिनके लिए 100 अंक ही निर्धारित हैं।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 और अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये। राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग के लिए 2500 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ई-मित्र के माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट (http://recruitment.ruhsraj.org.in) पर जाएं।
- होमपेज पर नोटिफिकेशन या इंफॉर्मेशन बुकलेट लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार यहां जाकर पूरा फॉर्म भरें।