यूपी पुलिस: 41 हजार 520 पदों के लिए निकली भर्तियां, आवेदन से लेकर परीक्षा तक जानें क्या है पूरा शेड्यूल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 15, 2018 11:07 IST2018-01-15T11:06:10+5:302018-01-15T11:07:51+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया है।

UP police vacancy 2018 for constable rank applications from 22 January | यूपी पुलिस: 41 हजार 520 पदों के लिए निकली भर्तियां, आवेदन से लेकर परीक्षा तक जानें क्या है पूरा शेड्यूल

up police vacancy

उत्तर प्रदेश में पुलिस और पीएसी में कॉन्स्टेबल के 41 हजार 520 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसका आवेदन आप 22 जनवरी 2018 से होगा । रविवार 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों में से 23 हजार 520 पद सिविल पुलिस के हैं और 18 हजार पद पीएसी कॉन्स्टेबल के हैं। महिलाएं पीएसी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी।

आवेदन की तारीक

इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है।

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा 

आवेदन के लिए एक जुलाई 2018 को पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 18 से 22 वर्ष रखी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा उनके लिए तय छूट के मुताबिक होगी। इस पद के लिए भर्ती करने वाले लोग 12वीं पास होने चाहिए।

ऐसे होगी लिखित परीक्षा

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होगी। 300 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्ध एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। परीक्षा का पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर आवेदक लिखित परीक्षा में पास होता है तो ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पड़ताल होगी और उनका चयन मेरिट और आरक्षण के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा।

ऐसे करनी होगी  शारीरिक परीक्षा पास

शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए पुरुष आवेदक को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी।

Web Title: UP police vacancy 2018 for constable rank applications from 22 January

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे