NHM Rajasthan Bharti 2020: सीएचओ के पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 21, 2020 10:51 AM2020-09-21T10:51:14+5:302020-09-21T10:51:14+5:30

आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी। सैलरी 25 हजार रुपये प्रति माह होगी। 

NHM Rajasthan Bharti 2020: Today is the last date to apply for the posts of CHO | NHM Rajasthan Bharti 2020: सीएचओ के पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख 

फाइल फोटो।

Highlightsराजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में 6 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इन पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इससे पहले विभाग की ओर से 16 सितंबर अंतिम तारीख रखी गई थी।

जयपुर: राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में 6 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इससे पहले विभाग की ओर से 16 सितंबर अंतिम तारीख रखी गई थी, जिसे बाद में दिया गया था। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

सीएचओ पद (NHM Rajasthan Bharti 2020) के लिए 6310 भर्तियां निकाली गई है। जिसमें से टीएसपी पद  के लिए 1041 वैकेंसी है और नॉन टीएसपी पद के लिए 5269 वैकेंसी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2020 से शुरू हुई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप sso.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। इन वैकेंसी के लिए ज्यादा जानकारी के लिए आप www.rajswasthya.nic.in पर देख सकते हैं। 

आवेदन शुल्कः सामान्य, ओबीसी / एमबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। जबकि ओबीसी / एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी, एसटी के लिए 300 रुपये और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये है।

उम्र और पे स्केलः आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी। सैलरी 25 हजार रुपये प्रति माह होगी। 

शैक्षणिक योग्यताएंः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम्युनिटी हेल्थ या नर्सिंग में बीएससी की की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जीएनएम (GNM) या बीएएमएस (BAMS) किए वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Web Title: NHM Rajasthan Bharti 2020: Today is the last date to apply for the posts of CHO

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे