NCRB Data: साल 2018 में बेरोजगारों और स्वरोजगार वाले लोगों ने किसानों की तुलना में अधिक आत्महत्याएं की

By भाषा | Published: January 18, 2020 06:27 PM2020-01-18T18:27:52+5:302020-01-18T18:27:52+5:30

एनसीआरबी के मुताबिक 2018 में आत्महत्या के 1,34,516 मामले सामने आये जो 2017 की तुलना में 3.6 फीसद अधिक है।

NCRB Data: In 2018, unemployed and self-employed people committed more suicides than farmers | NCRB Data: साल 2018 में बेरोजगारों और स्वरोजगार वाले लोगों ने किसानों की तुलना में अधिक आत्महत्याएं की

NCRB Data: साल 2018 में बेरोजगारों और स्वरोजगार वाले लोगों ने किसानों की तुलना में अधिक आत्महत्याएं की

एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक 2018 में प्रतिदिन औसतन 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदकुशी की। इसके साथ ही इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर उस साल 26,085 लोगों ने आत्महत्या की। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार उस साल 12,936 बेरोजगारों ने और स्वरोजगार से जुड़े 13,149 लोगों ने खुदकुशी की।

यह आंकड़ा कृषि क्षेत्र से जुड़े खुदकुशी करने वाले 10,349 लोगों की तुलना में अधिक है। एनसीआरबी के मुताबिक 2018 में आत्महत्या के 1,34,516 मामले सामने आये जो 2017 की तुलना में 3.6 फीसद अधिक है। उस वर्ष आत्महत्या की दर 2017 की तुलना 0.3 फीसद बढ़ गयी। आत्महत्या दर प्रति एक लाख पर होने वाली आत्महत्याएं हैं।

एनसीआरबी ने हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा, ‘‘ऐसा कदम उठाने वाली कुल (42,391) महिलाओं में गृहणियां 54.1 फीसद यानी (22,937) हैं। ऐसा कदम उठाने वाले कुल लोगों में वे करीब 17.1 फीसद हैं।’’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘1707 सरकारी कर्मचारियों ने खुदकुशी की जो आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में 1.3 फीसद हैं।

निजी क्षेत्रों में नौकरी करने वाले 5246 लोगों ने आत्महत्या की जो कुल संख्या का 6.1 फीसद है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 2022 कर्मचारियों ने खुदकुशी कर ली जो कुल संख्या का 1.5 फीसद है। ऐसा कदम उठाने वाले विद्यार्थियों एवं बेरोजगारों की संख्या क्रमश: 10159 और 12936 हैं जो कुल संख्या का क्रमश: 7.6 और 9.6 फीसद हैं।’’

Web Title: NCRB Data: In 2018, unemployed and self-employed people committed more suicides than farmers

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे