नरेंद्र मोदी सरकार दे रही पेड इंटर्नशिप करने का मौका, आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख  

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 23, 2018 08:51 IST2018-05-23T08:51:09+5:302018-05-23T08:51:09+5:30

विभाग ने के दिशानिर्देशों के मुताबिक, इंटर्नशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार को इंजीनियरिंग के दूसरे या तीसरे साल का छात्र होना आवश्यक है।

narendra modi government paid internships digital india swachh bharat summer internship | नरेंद्र मोदी सरकार दे रही पेड इंटर्नशिप करने का मौका, आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख  

नरेंद्र मोदी सरकार दे रही पेड इंटर्नशिप करने का मौका, आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख  

नई दिल्ली, 23 मईः छात्रों एवं युवाओं को ‘स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप’ में हिस्सा लेने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया दिया था, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने डिजिटल इंडिया में इंटर्नशिप कराने के लिए ऑनलाइन मांगे हैं, जिसकी आज अंतिम तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। इंटर्नशिप के दौरान आपको हर महीने 10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। 

विभाग ने के दिशानिर्देशों के मुताबिक, इंटर्नशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार को इंजीनियरिंग के दूसरे या तीसरे साल का छात्र होना आवश्यक है और हाल में ही हास‍िल की गई डिग्री में कम से कम 60 फीसदी अंक मिले प्राप्त किए हों। यह इंटर्नशिप साल में दो बार करवाई जाएगी, जिसमें पहली गर्मियों में मई व जून के महीनों में और दूसरी सर्दियों में दिसंबर और जनवरी के दौरान होगी। 

इंटर्नशिप के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://meity.gov.in/schemes पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  इस इंटर्नशिप की अवधि कम से कम दो महीने होगी, लेकिन जरूरत के मुताबिक इस तीन महीने भी किया जा सकता है। यह इंटर्नशिप 11 जून 2018 से 10 अगस्त 2018 के बीच होगी।

बता दें, इससे पहले भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिये यह इंटर्नशिप शुरू की, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत सरकार के तीन मंत्रालय जिनमें खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल मंत्रालय आदि ने मिलकर एक ‘‘स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटनशिप 2018’’ शुरू की है। 

उन्होंने कहा था कि कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी और एनएसएस के नौज़वान, नेहरु युवा केंद्र के युवा... जो समाज के लिए, देश के लिए कुछ करना और कुछ सीखना चाहते हैं, समाज के बदलाव से अपने आप को जोड़ना चाहते हैं, उसके निमित्त बनना चाहते हैं; जिनमें एक सकारात्मक ऊर्जा को लेकर समाज में कुछ-न-कुछ कर गुज़रने का इरादा है, उन सब के लिए अवसर है और इससे स्वच्छता को भी बल मिलेगा। 

उन्होंने कहा था कि इसके तहत जो सर्वोत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज में उत्तम काम किया होगा, विश्वविद्यालय में किया होगा-ऐसे सभी लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: narendra modi government paid internships digital india swachh bharat summer internship

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे