इस साल इन 5 मैनेजमेंट कॉलेजों में मिला सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 17:32 IST2017-12-13T17:48:43+5:302017-12-14T17:32:06+5:30
जब पढ़ाई का मकसद नौकरी हो तो जिस कॉलेज का कैम्पस प्लेसमेंट जितना अच्छा है छात्र उनमें पढ़ने के लिए उतने ही लालायित रहते हैं। आज हम आपको बताते हैं उन पाँच मैनेजमेंट कॉलेजों के बारे में जहाँ छात्रों को साल 2017 में शानदार पैकेज मिले।

salary
जब आप पढ़ाई कर रहे होते हैं तभी से ख्वाब देखने लगते हैं कि कोर्स खत्म होते ही एक अच्छी नौकरी मिल जाए और अगर ज्यादा सैलरी मिल जाए तो 'सोने पर सुहागा' जैसी कहावत सच हो जाती है। आज हम आपको देश के 5 ऐसे टॉप मैनेजेमेंट कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां प्लेसमेंट के दौरान साल 2017 में छात्रों को सबसे ज्यादा सैलरी ऑफर की गई हैं।
आईआईएम बंगलुरु में ये रहा था पैकेज- इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बंगलूरु में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान इस साल औसतन 26 लाख रुपए सैलरी ऑफर की गई। कॉलेज में प्लेसमेंट करने कई नामी मल्टीनेशनल कंपनियों आई थीं, जिसमें एक कंपनी ने एक छात्र को सबसे ज्यादा एक करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया था। हालांकि कॉलेज ने छात्र का नाम सार्वजनिक नहीं किया।
आईआईएम कोलकाता का रहा था ये पैकेज- आईआईएम कोलकाता में इस साल प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों को औसतन 15 लाख रुपए सैलरी मिली. जबकि सबसे अधिक पैकेज 75 लाख रुपए सालान दिया गया। यह कॉलेज पैकेज पाने के मामले में दू्सरे नंबर पर रहा।
एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च- साल 2017 में इस कॉलेज में बैंकिंग और मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं, जिसने छात्रों को नौकरी पर रखने के लिए अच्छे ऑफर दिए। इन कंपनियों ने छात्रों को औसतन 16 लाख रुपए की सैलरी ऑफर की। वहीं, प्लेसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा 40 लाख रुपए सालाना की सैलरी ऑफर की।
आईआईएम अहमदाबाद -आईआईएम अहमदाबाद कई सालों में सैलरी के मामले में टॉप 5 में अपना स्थान बनाए हुए है। यहां इस साल प्लेसमेंट के लिए आई कंपनियों द्वारा छात्रों को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सैलरी ऑफर की गई। छात्रों को औसतन सैलरी 15.30 लाख रुपए ऑफर की गई। वहीं एक छात्र को 39.81 लाख रुपए की सैलरी भी ऑफर की गई थी।
फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- इस साल फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने एक नई उपलब्धि हासिल की और वह सैलरी पैकेज के मामले में टॉप फाइव स्कूल की लिस्ट में शामिल हो गया। यहां प्लेसमेंट की बात करें तो औसतन 26.8 लाख रुपए का पैकेज दिया गया. वहीं, सबसे ज्यादा पैकेज 39.50 लाख रुपए का था।