भारतीय रेलवे में 3800 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 5, 2018 14:51 IST2018-01-05T14:33:00+5:302018-01-05T14:51:03+5:30
रेलवे में जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं उनके लिए 22 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

jobs
भारतीय रेलवे में नौकरी करने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे के अलग-अलग जोन ने 3800 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। नॉर्थन रेलवे ने तकनीकी कर्मचारियों के 3162 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी तक किए जाएंगे और अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 15 से 28 फरवरी के बीच जारी होने की संभावना जताई जा रही है। भर्ती से पहले अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच भी की जाएगी।
वेस्ट रेलवे ने भर्तियां निकालकर ग्रुप सी और ग्रुप डी के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। वेस्ट रेलवे ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं उनके लिए 22 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। वेस्ट रेलवे ने ग्रुप सी के दो पदों पर और ग्रुप डी के लिए छह पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए अभ्यर्थी की योग्यता 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए। आवेदन के लिए 500 रुपए का शुल्क रखा गया है।
मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 775 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन करना पड़ेगा और आवेदन करने की अंतिम तारीख पांच जनवरी है। जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनमें वाणिज्यिक क्लर्क, टिकट कलेक्टर, जेई, तकनीशियन सहित कई अन्य पद भी शामिल हैं।
योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर लॉगइन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।