नई दिल्ली, 13 अप्रैलः अगर आप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, इसरो में कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। उसने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर लॉगइन कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पदों का नाम: जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर।
पदों की संख्या: इसरो 171 पदों पर भर्ती करेगा।
शैक्षणित योग्यता: जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहता है उसकी योग्यता कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेंजमेंट, साइंस, कंप्यूटर में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं, स्टेनोग्राफर पद के लिए कम से कम टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
आवेदन फीस: इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 10 रुपए भुगतान करने पड़ेंगे, जबकि एसटी/एससी और महिला उम्मीदवारों का आवेदन निशुल्क रखा गया।
आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए।
चयन: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी: 25500 रुपये।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2018।