उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) लखनऊ मेट्रो में सीधी भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए यूपीएमआरसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक लखनऊ मेट्रो में 183 पदों पर नई भर्तियां होने वाली है।
बता दें कि 64 पद एक्जीक्यूटीव व 119 पद नान एक्जीक्यूटिव वर्ग के लिए भर्तियां होनी है। सभी पदों पर सीधे भर्ती की जाएगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए उम्मीदवार को यूपीएमआरसी की वेबसाइट www.upmetrorail.com या https://lmrcl.com/ पर आवेदन करना होगा। अंतिम तारीख 23 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
इन पदों होनी है भर्तियां-
असिस्टेंट मैनेजर-सिविल - 28 पद असिस्टेंट मैनेजर-इलेक्ट्रिकल- 18 पदअसिस्टेंट मैनेजर-एस एण्ड टी- 8 पदअसिस्टेंट मैनेजर-अकाउंट- 6 पदअसिस्टेंट मैनेजर-एचआर- 2 पदअसिस्टेंट मैनेजर-पीआर- 2 पदजूनियर इंजीनियर-सिविल - 58 पदजूनियर इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल- 40 पदजूनियर इंजीनियर-एस एण्ड टी - 14 पदपब्लिक रिलेशंस असिस्टेंट- 2 पद