खुशखबरी! 12वीं पास के लिए एयर इंडिया में निकली नौकियां, 15 हजार रुपये है सैलरी 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 21, 2018 20:30 IST2018-02-21T20:22:49+5:302018-02-21T20:30:02+5:30

उम्मीदवार एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें यह नौकरियां दिल्ली और मुंबई के लिए निकाली गई हैं।

jobs in air india for 500 cabin crew | खुशखबरी! 12वीं पास के लिए एयर इंडिया में निकली नौकियां, 15 हजार रुपये है सैलरी 

खुशखबरी! 12वीं पास के लिए एयर इंडिया में निकली नौकियां, 15 हजार रुपये है सैलरी 

नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, एयर इंडिया ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए उसने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें यह नौकरियां दिल्ली और मुंबई के लिए निकाली गई हैं।

पदः  कैबिन क्रू के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों की संख्या 500 है।

आवेदन की अंतिम तारीखः आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है।

सैलरीः चयनित उम्मीदवार को 15 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।

योग्यताः आवेदक की योग्यता कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग/इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

आयु सीमाः इन पदों के लिए 18 साल से लेकर 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्कः इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपए का शुल्क रखा गया है और यह शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा कराना पड़ेगा।

Web Title: jobs in air india for 500 cabin crew

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे