छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 24, 2018 15:22 IST2018-01-24T14:22:47+5:302018-01-24T15:22:08+5:30

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान 10वीं और 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफी का अनुभव होना चाहिए।

job in Chhattisgarh Public Service Commission | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 31 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी से शुरू हुए हैं और 12 फरवरी 2018 तक किए जा सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

आयोग ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है उनमें स्टोर कीपर का एक, ग्रंथपाल का एक, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 के दो, स्टेनो टाइपिस्ट के तीन, सहायक ग्रेड-3 के 15, वाहन चालक का एक, भृत्य के पांच, डाक रनर के दो और फर्राश का एक पद शामिल है। कुल मिलाकर 31 पदों पर भर्तियां होनी हैं। 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान 10वीं और 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफी का अनुभव होना चाहिए। वहीं, उसकी अधिकतम आयु 40 साल और न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए। इन पदों पर सीधी भर्तियां होंगी और इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा।

अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो छत्तीसगढ़ के रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और निशक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 300 रुपए का शुल्क रखा गया है। वहीं, शेष सभी श्रेणियों के लिए 400 रुपए का आवेदन शुल्क है। 

आवेदन करने की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
 

Web Title: job in Chhattisgarh Public Service Commission

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे