सेना में भर्ती का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आईटीबीपी ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक आईटीबीपी में कुल 85 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन किए जाएंगे। इस पद पर महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आज से यानी 15 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक आवेदक आईटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें की आईटीबीपी ने यह भर्ती कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) के लिए निकाली है। 13 नवबंर 2018 आवेदन की अंतिम तारीख है। इच्छुक आवेदक की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
भर्ती के लिए अर्हताएं-
बता दें कि आईटीबीपी ने यह भर्ती कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म14.11.1993 से पहले न हो और 13.11.2000 के बाद नहीं होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक और अन्य आरक्षित श्रेणियों के सरकारी आदेश के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन फीस -
भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करने होंगे और एसटी, एससी एवं महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन -
- इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं । - यहां होमपेज पर आईटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 के लिंक पर क्लिक करें। -इसके बाद फॉर्म में पूछे गए डिटेल्स जैसे नाम फोटो, पता सहित जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करें। - आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। - फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके।