Indian Oil Corporation Recruitment 2020: आगे बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 28, 2020 09:53 AM2020-05-28T09:53:24+5:302020-05-28T09:53:24+5:30

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

Indian Oil Corporation Limited IOCL Recruitment 2020 has extended Application deadline | Indian Oil Corporation Recruitment 2020: आगे बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Indian Oil Corporation Limited Recruitment 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी हैइच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं

Indian Oil Corporation Limited Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन के मद्देनजर आगे बढ़ा दिया है।

पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई थी जिसे 21 जून तक बढ़ाया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वो अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://rectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने खाली पदों की संख्या 500 से बढ़ाकर 600 कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहले पदों की कुल संख्या 500 थी। मगर अब इन पदों की संख्या को बढ़ाकर 600 किया जा रहा है। वहीं, पहले से ही आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फिर से आपली करने की आवश्यकता नहीं है। 

अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि

ट्रेड अपरेंटिस को छोड़कर सभी विषयों के लिए अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने है। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) और ट्रेड अपरेंटिस- डाटा एंट्री ऑपरेटर स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए 15 महीने की ट्रेनिंग होगी। 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के तहत जाना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

अधिकांश पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए है। हालांकि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योगता निर्धारित की है। ऐसे उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले एक बार संशोधित अधिसूचना देख लें। संशोधित अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://rectt.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सीधे आवेदन लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Indian Oil Corporation Limited IOCL Recruitment 2020 has extended Application deadline

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे