ICCR Recruitment 2020: लॉकडाउन के बीच निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 8, 2020 10:26 IST2020-04-08T10:26:34+5:302020-04-08T10:26:34+5:30

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने 32 पदों पर भर्ती करने वाला है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर लें। दरअसल, इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2020 है।

Indian Council for Cultural Relations Recruitment 2020: ICCR invited applications for 32 posts | ICCR Recruitment 2020: लॉकडाउन के बीच निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

(फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने 32 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की है।ICCR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, सहायक, सीनियर आशुलिपिक, जूनियर आशुलिपिक, एलडीसी के पदों पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने आवेदन मंगाए हैं। ICCR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 अप्रैल 2020 तक इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 17 मार्च 2020 से शुरू हो चुकी है। 

ऐसे करें आवेदन

उपयुक्त दिए गए पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आगे दी गई अधिसूचना डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद दी गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

योग्यता 

शैक्षिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें। 

उम्र सीमा

कार्यक्रम अधिकारी - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष

सहायक कार्यक्रम अधिकारी - अधिकतम आयु 35 वर्ष

सहायक - अधिकतम आयु 30 वर्ष

सीनियर आशुलिपिक - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष

जूनियर आशुलिपिक - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष

एलडीसी - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष

कैसे होगा चयन?

सीबीटी परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पदों का विवरण

कार्यक्रम अधिकारी- 08
सहायक कार्यक्रम अधिकारी- 10
सहायक- 07
सीनियर आशुलिपिक- 02   
जूनियर आशुलिपिक- 02
एलडीसी- 03

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

Web Title: Indian Council for Cultural Relations Recruitment 2020: ICCR invited applications for 32 posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी