HPCL HRRL Recruitment 2020: कोरोना के कारण आगे बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: April 26, 2020 11:25 AM2020-04-26T11:25:12+5:302020-04-26T11:25:12+5:30

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने 72 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।

HPCL HRRL Recruitment 2020 has extented the deadline, know new date here | HPCL HRRL Recruitment 2020: कोरोना के कारण आगे बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

HRRL Recruitment 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsएचपीसीएल एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 72 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।एचआरआरएल में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 10 मई तक hrrl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जयपुर: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग पर मंगाए 72 पदों आवेदन मंगाए थे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 20 मार्च, 2020 थी। मगर कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए HRRL ने एक बार फिर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।  ऐसे में अब इसे और बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। मालूम हो, 20 मार्च के बाद इसे बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया गया था, लेकिन फिर इसे बढ़ा दिया गया। 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या -72

इंजीनियर - 66

फाइनेंस - 02

एचआर - 02

इफॉर्मेशन सिस्टम - 01

लीगल विभाग - 01

शैक्षिक योग्यता

सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या विश्वविद्याल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4 साल का फुल टाइइ रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स होना जरूरी है। फाइनेंस पद के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों के पास सीए होना जरुरी है। इसके साथ सीए में कम से कम 50 फीसदी अंकों आने जरुरी हैं। एचआर के लिए संबंधित विषय में एमबीए होना जरूरी है। वहीं इन्फॉर्मेशन सिस्टम के लिए 4 साल  का फुल टाइम बीई/बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स में होना जरूरी है।

वेतमान

इंजीनियर - 40,000 रुपए से 2,00,000 रुपए तक

फाइनेंस - 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक 

एचआर - 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक 

इफॉर्मेशन सिस्टम - 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक 

लीगल विभाग - 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक 

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तो अधिकतम आयु 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

कैसे करें आवेदन?

इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। सीधे अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Web Title: HPCL HRRL Recruitment 2020 has extented the deadline, know new date here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे