12वीं पास के लिए SSC ने निकाली हैं जूनियर पदों पर भर्तियां, 30 नवंबर है आवेदन की अंतिम तारीख

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 20, 2018 17:41 IST2018-11-20T17:41:20+5:302018-11-20T17:41:20+5:30

Himachal pradesh SSC recruitment of junior posts for 12th pass candidate, application 30 November last date | 12वीं पास के लिए SSC ने निकाली हैं जूनियर पदों पर भर्तियां, 30 नवंबर है आवेदन की अंतिम तारीख

12वीं पास के लिए SSC ने निकाली हैं जूनियर पदों पर भर्तियां, 30 नवंबर है आवेदन की अंतिम तारीख

HPSSC रिक्रूटमेंट में SSC ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जूनियर ड्राफ्टमैन के पदों पर ये भर्तियां निकली है और पदों की कूल संख्या 7 है। इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार पदों की भर्ती के लिए 30 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। 

पद का नाम -      जूनियर ड्राफ्टमैन 
पदों की संख्या -     07 
पे स्केल -           5900-20200 / 

योग्यता -
स्कूल / विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या उसके समकक्ष डिग्री होना चाहिए. 
केंद्र सरकार या हिमाचल प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री 

आवेदन शुल्क-

सामान्य श्रेणी के लिए- 360 / -
अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के लिए -  360 /
एससी / एसटी.ओबीसी श्रेणी एचपी के लिए- 120 / -

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख शुरू-   17 नवंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए अंतिम तिथि-   30 नवंबर 2018 

आवेदन भरने के लिए क्या करे 

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in फॉर्म 17.11.2018 से 30.11.2018 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: Himachal pradesh SSC recruitment of junior posts for 12th pass candidate, application 30 November last date

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे