Govt Jobs Vacancies, Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी चाहिए? यहां निकली हैं 10वीं पास वालों के लिए बंपर भर्तियां

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 19, 2019 01:47 PM2019-06-19T13:47:17+5:302019-06-19T13:52:47+5:30

Govt Jobs Vacancies, Sarkari Naukri: ग्रमीण डाक सेवकों के कुल 1735 पद भरे जाने हैं। 10वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि 10वीं की परीक्षा में अंग्रेजी और गणित में पास होना जरूरी है।

Govt Jobs Vacancies in Indian Postal Department, High School or 10th Pass Candidate can Apply | Govt Jobs Vacancies, Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी चाहिए? यहां निकली हैं 10वीं पास वालों के लिए बंपर भर्तियां

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsग्रमीण डाक सेवकों के कुल 1735 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X और ग्रुप Y में एयरमैन पदों के लिए जल्द भर्तियां शुरू करेगी।

Govt Jobs Vacancies, Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग ने  दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ग्रमीण डाक सेवकों के कुल 1735 पद भरे जाने हैं। 10वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि 10वीं की परीक्षा में अंग्रेजी और गणित में पास होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित राज्य की स्थानीय आधिकारिक भाषा आना जरूरी है।

भारतीय डाक विभाग ने इन भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जुलाई 2019 तक www.appost.in/gdsonline वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इसके अलावा यहां भी भर्तियां

Indian Air Force Recruitment 2019: भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X और ग्रुप Y में एयरमैन पदों के लिए जल्द भर्तियां शुरू करेगी। इसके लिए 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई होगी। 

Rajasthan Police Recruitment 2019: जल्द ही राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के नौ हजार से ज्यादा खाली पड़े पदों के लिए भर्तियां शुरू होगीं। राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस पदों पर भर्ती के लिए निर्देश दिए हैं।

Panchayati Raj Bihar Recruitment notification 2019: बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पंचायती राज बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

South Indian Bank Recruitment 2019: साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड ने परिवीक्षाधीन क्लर्क और परिवक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन शुरू होने की तारीख 19 जून है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा से गुजरना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।

Web Title: Govt Jobs Vacancies in Indian Postal Department, High School or 10th Pass Candidate can Apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे