उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं से लेकर डिग्री होल्डर्स तक करें अप्लाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 30, 2020 15:02 IST2020-03-30T15:02:28+5:302020-03-30T15:02:28+5:30
6 अप्रैल 2020 तक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन की फीस 8 अप्रैल 2020 तक जमा की जा सकती है। इसके तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

UPRVUNL Recruitment 2020: 353 पदों पर निकली भर्तियां।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने 353 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, तकनीकी ग्रेड फिटर, तकनीकी ग्रेड II इलेक्ट्रीशियन और तकनीकी ग्रेड II के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन सभी पदों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने अलग-अलग पात्रता और आयु सीमा निर्धारित की है। ऐसे में जहां सिस्टेंट इंजीनियर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है तो वहीं 21 वर्ष की आयु सीमा बाकी की भर्ती के लिए तय की गई है। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। मगर इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है।
6 अप्रैल 2020 तक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन की फीस 8 अप्रैल 2020 तक जमा की जा सकती है। इसके तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने जिन 353 पदों पर आवेदन मंगाए हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा उनका एक इंटरव्यू भी होगा।
वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं क्लास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाएं।