10वीं और 12वीं पास के लिए मोदी सरकार निकालेगी 60 हजार नौकरियाँ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 2, 2018 05:46 PM2018-08-02T17:46:34+5:302018-08-02T17:46:34+5:30

रेलवे ग्रुप सी के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजि कराएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट के द्वारा कर सकते हैं।

Government Job RRB upcoming vacancy for 10th and 12th pass | 10वीं और 12वीं पास के लिए मोदी सरकार निकालेगी 60 हजार नौकरियाँ

10वीं और 12वीं पास के लिए मोदी सरकार निकालेगी 60 हजार नौकरियाँ

नई दिल्ली, 2 अगस्त: मोदी सरकार के चार साल से अधिक समय बीतने के बाद सरकार की ओर से रेलवे में बंपर भर्ती का ऐलान होने वाला है। दरअसल, रेलेव विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे के ग्रुप सी (ALP & Technicians) में पहले से ही निकली 26 हजार 502 पदों पर भर्तियों को बढ़ाकर 60 हजार तक किया जा सकता है। हाल ही में रेलवे ग्रुप सी (ALP & Technicians) के 26 हजार 502 भर्तियां निकली थी। 

इच्छुक अभ्यार्थी रेलवे की नौकरी की चाह रखते हैं तो अधिक जानकारी के लिए वो रेलवे की ऑफिशिल वेबसइच पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी की कुल 90 हजार वैंकेसी निकाली थी। ग्रुप सी के लिए कुल 26 हजार 205 भर्तियां निकली थी। इसमें अस्सिटेंट लोको पायलट के लिए 17,673 पद औैर तकनीशियन के लिए 8,829 पद पर भर्तियां निकाली थी।  इन पदों के लिए तकरीबन 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

रेलवे ग्रुप सी के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजि कराएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट के द्वारा कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सारी जानकारियां आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी ले सकते हैं।

परीक्षा केंद्र को लेकर बवाल 

रेलवे की इस भर्ती को लेकर अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र को लेकर बेहद ही नाराज दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ग्रुप सी की परीक्षा के लिए 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर दूर आवंटित किए गए थे। इसके अलावा 71 फीसदी से ज्यादा (यानि 34 लाख) उम्मीदवारों को 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।

5 अगस्त को जारी होंगे एडमिट कार्ड 

बता दें कि RRB Recruitment 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड RRB की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।  अभ्यार्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in को लॉग इन कर लें।  इसके बाद RRB Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। अभ्यार्थी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। सब्मिट के  बाद स्क्रीन पर Admit Card खुल जाएगा। ए़डमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें। 

Web Title: Government Job RRB upcoming vacancy for 10th and 12th pass

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे