यहां निकली कई पदों पर सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख है नजदीक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 6, 2018 16:02 IST2018-06-06T16:02:32+5:302018-06-06T16:02:32+5:30
सीआरपीएफ में कई पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहां निकली कई पदों पर सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख है नजदीक
नई दिल्ली, 06 जूनः अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। इसके लिए विभाग की ओर आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्याः विभाग जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 09 पदों पर भर्तियां करेगा।
ये भी पढ़ें-पुलिस विभाग में यहां निकली 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, सैलरी 49 हजार 870 रुपये
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था/विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-नौकरी जाने का नहीं है कोई खतरा, मोदी सरकार ने बताई ये वजह
चयन: इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तारीखः जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर उम्मीदवार 12 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-बिना लिखित परीक्षा, सीधे इंटरव्यू के जरिए पाएं नौकरी, अप्लाई करने की भी कोई फीस नहीं
कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर www.crpf.gov.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें