भारतीय रेलवे में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 8, 2020 15:26 IST2020-03-08T15:26:18+5:302020-03-08T15:26:18+5:30
Eastern Railway ACT Apprentice Vacancy 2020: इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी फिल करनी होगी।

भारतीय रेलवे में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे (Eastern Railway ACT Apprentice) ने कई पदों पर 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
पद का नामः एक्ट अपरेंटिस
पदों की संख्याः रेवले ने 2792 पदों पर नौकरियां निकाली हैं।
पदों का विवरणः हावड़ा डिवीजन में 659, सियालदह डिवीजन में 526, मालदा डिवीजन में 101, आसनसोल डिवीजन में 412, कंचरापारा वर्कशॉप में 206, लिलुआ वर्कशॉप में 204 और जमालपुर वर्कशॉप 684 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
शैक्षणिक योग्यताः अभ्यर्थी को कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदन की आखिरी तारीखः 5 अप्रैल 2020
आवेदन शुल्कः सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि अन्य वर्गों के उम्मीदवारों व महिलाओं का आवेदन निशुल्क रखा गया है।
कैसे करें आवेदनः इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी फिल करनी होगी।