यहां निकली हैं प्राइमरी टीचर्स के लिए बंपर भर्तियां, 2 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन
By धीरज पाल | Updated: June 28, 2018 16:17 IST2018-06-28T16:17:34+5:302018-06-28T16:17:34+5:30
दिल्ली में प्राइमरी शिक्षक बनने का ख्याब देख रहे अभ्यार्थियों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक सुनहारा मौका लाया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने म प्राइमरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं।

DSSSB Recruitment
नई दिल्ली, 28 जून: दिल्ली में प्राइमरी शिक्षक बनने का ख्याब देख रहे अभ्यार्थियों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक सुनहारा मौका लाया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने म प्राइमरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। बता दें कि डीेसएसएसबी ने कुल 4366 पदों पर भर्ती निकाली है। इससे संबंधित दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस पद के लिए पात्र आवेदकों को बता दें कि 2 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
खुशखबरी! UPSC ने लेक्चरर पद पर निकाली है भर्तियां, 39000 रुपये तक होगा वेतन
इस पद के लिए आवेदन के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का ये अच्छा मौका है।
12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, यहां करें आवेदन
इस पद का नाम प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher)है । योग्यता के लिए उम्मीदवार की योग्यता टीचर एजुकेशन कोर्स / जूनियर बेसिक ट्रेनिग में सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ग्रेजुएट हो और साथ ही उम्मीदवार ने B.ed किया हो। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। इस पद के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।