दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने नौकरी के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये आवेदन मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए हैं। डीएमआरसी ने इसके लिए 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारिख 10 दिसम्बर 2019 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि डीएमआरसी ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी है। इसके लिए आवेदक को फॉर्म भरकर डाक द्वारा डीएमआरसी के पते पर भेजना पड़ेगा।
शैक्षणिक योग्यता- मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)
इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से (इलेक्ट्रिकल ) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री में 60 प्रतिशत मार्कस के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। बता दें कि आवेदक का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स फुल-टाइम जरूर होनी चाहिए हैं। अन्यथा आप इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता- असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)
इस पद के लिए भी आवेदक को सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से (इलेक्ट्रिकल) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री में 60 प्रतिशत मार्कस के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस पद के लिए भी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स फुल-टाइम होना चाहिए।
किस पद के लिए कितनी सैलरी-
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर चुने गए व्यक्ति को हर महीने 90,200 रुपये तनख्वा दी जाएगी। जबकि असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए 70,180 रुपये हर महीने दी जाएगी।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं।2. उसके बाद ऊपर दिए गए करियर के कॉलम पर क्लिक करें।3.उसके बाद यहां पर दूसरे नंबर पर के लिंक पर क्लिक करें।4. उसके बाद आपके सामने डीएमआरसी की तरफ से जारी नोटिस खुल जाएगा इसे ध्यान से पढ़ेने के बाद नीचे आएं।5.यहां से आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद भर सकते हैं।6.इसके बाद आपके फॉर्म भरने के बाद डीएमआरसी नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
Executive Director (HR)Delhi Metro Rail Corporation Ltd.Metro Bhawan, Fire Brigade Lane,Barakhamba Road, New Delhi.