नई दिल्ली, 01 अक्टूबर: बिहार में बिजली कंपनी BSPHCL (बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड) ने 10वीं पास के लिए बड़ी संख्या भर्तियां निकाली है। इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दरअसल, बीएसपीएचसील ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके स्विच बोर्ड ऑपरेटर-2, टेक्निशियन ग्रेड- 4, असिस्टेंट ऑपरेटर और जूनियर लाइनमैन के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक आवेदक इन पदों के योग्यता के अनुसार अपने आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदक बीएसपीएचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे भर्ती संबंधित सभी प्रक्रिया दी गई है।
कंपनी और पदों की संख्या
पद का नाम - स्विच बोर्ड ऑपरेटर-2, टेक्निशियन ग्रेड- 4, असिस्टेंट ऑपरेटर और जूनियर लाइनमैनपदों की कुल संख्या - 2,050असिस्टेंट ऑपरेटर - 300स्विच बोर्ड ऑपरेटर-2 - 1,000जूनियर लाइनमैन - 500टेक्निशियन ग्रेड- 4- 250
शैक्षणिक योग्यता
1. आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है या आवेद मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष पास हो2. आवेदक के पास इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन की तारीख
- आवेदन की अंतिम तिथि - 8 अक्टूबर, 2018 - आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 9-10 अक्टूबर
ऐसे करें आवेदन
1. आवेदक सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in पर जाएं2. इसके बाद वेकैंसी लिंक पर क्लिक करें। 3. आवेदक अपना फॉर्म भरें। 4. पूछे गए डिटेल्स जैसे फोटो, डाक्यूमेंट्स, सिग्रनेचर, फीस पेमेंट अपलोड करें। 5. इसके बाद सबमिशन करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट लेकर रख लें
चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा