सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए BSF ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 7, 2018 13:23 IST2018-09-07T13:10:13+5:302018-09-07T13:23:45+5:30
Border Security Force (BSF) recruitment 2018: BSF ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। कॉन्स्टेबल(जनरेटर ऑपरेटर), कॉन्स्टेबल(जनरेटर मैकेनिक) और कॉन्स्टेबल(लाइनमैन) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए BSF ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
नई दिल्ली, 07 सितंबर: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि BSF में नौकरी की चाहत रखने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। उन अभ्यार्थियों के लिए भी खुशबरी है जो 10वीं पास हैं और बीएसएफ में नौकरी करना चाहते हैं। दरअसल, बीएसएफ ने कॉस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें 10वीं पास अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी बीएसएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
भर्ती के लिए अर्हताएं:
BSF ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। कॉन्स्टेबल(जनरेटर ऑपरेटर), कॉन्स्टेबल(जनरेटर मैकेनिक) और कॉन्स्टेबल(लाइनमैन) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक अभ्यार्थी बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। तीनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी, एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए 2 फेज़ की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन होगा जिसमें उत्तीर्ण होने वाले को ही नियुक्ति दी जाएगी।