BECIL NOIDA Recruitment 2019: 8वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड (MVVNL) में बंपर बदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। बेसिल ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इच्छुक आवेदक बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.beciljobs.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
बता दें कि बेसिल (BECIL) एमवीवीएनएल में 3895 पदों पर भर्तियां करा रहा है। इसके लिए 08 नवंबर 2019 से ऑनलाइन अप्लीकेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुका है।
उम्मीदवार 18 नवम्बर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 19 नवंबर को डाक्यूमेंट्स वैरीफाई कर सकते हैं
पदों की संख्या और वेतनस्किल्ड मैन पॉवर - 1402 पद, वेतन- 9,381.06 रुपयाअन-स्किल्ड मैनपावर - 2493 पद, वेतन- 7,613.42 रुपया
शैक्षणिक योग्यता- अन-स्किल्ड मैनपावर पद पर इच्छुक उम्मीदवारों को 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। स्किल्ड मैनपावर पदों के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल या वायरमैन में आईटीआई आवश्यक है।स्किल्ड मैन पॉवर– उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल अनुभव में आईटीआई इलेक्ट्रिकल / डिप्लोमा और इलेक्ट्रिकल में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा- अधिकतम 40 साल