Apple कंपनी कर रही है यूएई के लिए भर्तियां, जानिए किन पदों पर है वैकेंसी, पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: December 20, 2020 04:27 PM2020-12-20T16:27:34+5:302020-12-20T16:35:44+5:30

iPhone, MacBook और iPad जैसी चीजें बनाने वाली Apple कंपनी भर्तियां कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पूरी डिटेल दी है। ये भर्तियां यूएई के लिए हैं।

Apple is making big recruitment in UAE, know all positions of vacancy, complete details | Apple कंपनी कर रही है यूएई के लिए भर्तियां, जानिए किन पदों पर है वैकेंसी, पूरी डिटेल

Apple कंपनी कर रही है यूएई के लिए भर्तियां (फाइल फोटो)

HighlightsApple कंपनी में स्टोर लीडर, मैनेजर, ऑपरेशंस एक्सपर्ट समेत कई पदों के लिए भर्तियांApple ने भर्तियों से जुड़ी सूचना अपनी वेबसाइट पर भी डाली है और पूरी डिटेल दी हैApple की ये भर्तियां यूएई के लिए हैं, दुनिया के कुछ बेहतरीन कंपनियों में गिनी जाती है ये कंपनी

अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां कर रही है। iPhone, MacBook और iPad बनाने वाली कंपनी को यूएई में स्टोर मैनेजर सहित ऑपरेशन मैनेजर, क्रिएटिव इंडिविजुअल्स, तकनीकी सहयोग, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सहित कुछ और पदों पर भर्तियां करनी है।

फिलहाल Apple के पूरे यूएई में तीन स्टोर्स हैं। ये मॉल ऑफ अमीरात, दुबई मॉल और अबु धाबी में यास मॉल में स्थित हैं। फोर्ब्स पत्रिका के हाल के सर्वे और स्टाटिस्टा के मार्केट रिसर्च में Apple को दुनिया में छठा सबसे अच्छा नियोक्ता चुना गया है। 

Apple यूएई में इन पदों पर कर रहा है भर्तियां

विशेषज्ञ: इस पद पर चयनित उम्मीदवार ग्राहकों के हाथों में सही उत्पाद पहुंचाने की कोशिश करेगा। एपल की वेबसाइट के अनुसार इस पद के लिए आने वाले उम्मीदवारों में टेक्नोलॉजी को लेकर रुचि होनी चाहिए। साथ ही विशेष रूप से Apple उत्पादों, कंपनी के नए उत्पादों और सुविधाओं को सीखने में चपलता हो। बहुभाषी होना एक प्लस प्वाइंट माना जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार में काम के शेड्यूल के साथ खुद को ढालने की भी क्षमता होनी चाहिए।

स्टोर लीडर: एक स्टोर लीडर के रूप में उम्मीदवार को विभिन्न टीमों के निर्माण और प्रबंधन का काम देखना होगा। साथ ही ग्राहकों को बांधने की क्षमता भी होनी चाहिए। इस भूमिका में टीम का नेतृत्व करेगा जो ग्राहकों को नए कौशल या तकनीक सीखाएंगे। इस भूमिका के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए और साथ ही अंग्रेजी में धाराप्रवाह (लिखने और बोलने) होना चाहिए। बहुभाषी क्षमता एक प्लस है। काम के शेड्यूल को लेकर भी फ्लेक्सिबल होना होगा।

ऑपरेशंस एक्सपर्ट: ऑपरेशंस एक्सपर्ट के रूप में उम्मीदवार टीम का मार्गदर्शन करेंगे और सलाह देंगे। बदलती मांगों के साथ टीम के तालमेल रखने में मदद करेंगे और सुनिश्चित करें कि हर उत्पाद और डेमो मशीन सही जगह पर हो। जल्दी से सोचने की क्षमता रखने वालों और मजबूत संगठनात्मक कौशल के साथ समस्या का समाधान करने की क्षमता रखने वाले लोगों को इस पद के लिए अप्लाई करना चाहिए।

इसके अलावा Apple कंपनी यूएई में क्रिएटिव, जिनियस, मैनेजर, मार्केट लीडर, सीनियर मैनेजर, तकनीकी विशेषज्ञ जैसे पदों के लिए भी भर्ती कर रही है। कंपनी की भर्तियों से जुड़ी पूरी अपडेट आप इस लिंक से भी हासिल कर सकते हैं।

Web Title: Apple is making big recruitment in UAE, know all positions of vacancy, complete details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे