अप्रैल महीने में नियुक्तियों में हुई 21 प्रतिशत तेजी: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: May 10, 2018 13:21 IST2018-05-10T13:21:55+5:302018-05-10T13:21:55+5:30

अप्रैल 2018 में नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स 2,139 अंक पर रहा जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।

21 percent increase in appointments of new job in April: Report | अप्रैल महीने में नियुक्तियों में हुई 21 प्रतिशत तेजी: रिपोर्ट

अप्रैल महीने में नियुक्तियों में हुई 21 प्रतिशत तेजी: रिपोर्ट

नई दिल्ली, 10 मई: वाहन, निर्माण एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र में नए अवसरों में तेज वृद्धि के दम पर इस साल अप्रैल में नियुक्तियों में 21 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। आने वाले महीनों में भी रोजगार बाजार के सकारात्मक बने रहने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। अप्रैल 2018 में नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स 2,139 अंक पर रहा जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। नियुक्तियों में तेजी दर्ज करने वाले क्षेत्रों में वाहन उद्योग अग्रणी रहा। आलोच्य माह के दौरान वाहन क्षेत्र में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा निर्माण एवं अभियांत्रिकी में 34 प्रतिशत , बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं में 29 प्रतिशत और सूचना प्रौद्योगिकी में 20 प्रतिशत की तेजी रही। 

शहरों के मामले में चेन्नई में सर्वाधिक 25 प्रतिशत वृद्धि आयी। इसके बाद दिल्ली में 24 प्रतिशत तथा मुंबई एवं बेंगलुरू में 17-17 प्रतिशत तेजी रही। नौकरी डॉट कॉम ने आज जारी रिपोर्ट में कहा, 'यह तेजी पिछले साल अप्रैल में रोजगार बाजार में वृहदआर्थिक कारणों से 11 प्रतिशत की गिरावट के बाद आयी है।'नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा , 'जॉब स्पीक सूचकांक में तेजी जारी रही और सालाना आधार पर अप्रैल में इसमें 21 प्रतिशत वृद्धि हुई। यह सकारात्मक धारणा हमारे पूर्वानुमान तथा इस साल के पहले तीन महीनों की वृद्धि के अनुकूल है।'

उन्होंने कहा, 'यह विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि के साथ नये वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत का संकेत है। इससे सकारात्मकता का पता चलता है और हमें आने वाले महीनों में भी बाजार के सकारात्मक बने रहने की उम्मीद है।'

Web Title: 21 percent increase in appointments of new job in April: Report

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी