गूगल के इंटरव्यू में पूछे गए वो 20 सवाल, जिन्हें पढ़कर चकरा जाएंगे आप

By भारती द्विवेदी | Published: May 31, 2018 04:42 PM2018-05-31T16:42:26+5:302018-05-31T16:42:26+5:30

ये सारे सवाल गूगल की तरफ से कंपनी में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए पूछी गई हैं।

20 tough questions asked google job interview | गूगल के इंटरव्यू में पूछे गए वो 20 सवाल, जिन्हें पढ़कर चकरा जाएंगे आप

गूगल के इंटरव्यू में पूछे गए वो 20 सवाल, जिन्हें पढ़कर चकरा जाएंगे आप

नई दिल्ली, 31 मई: अभी के समय में अगर आप किसी से उसकी ड्रीम जॉब के बारे में पूछे तो सामने वाले के जवाब में एक कंपनी का नाम जरूर शामिल होगा। वो कंपनी नाम होगा गूगल। बड़ा नाम, अच्छी सैलरी, कंपनी की तरफ से मिलनी वाली फैसलिटी और वर्क कल्चर इतना शानदार होता है कि हर कोई गूगल में काम करना चाहता है। लेकिन गूगल में नौकरी पाना इतना आसान भी नहीं है। ये आसान इसलिए नहीं है क्योंंकि गूगल के इंटरव्यू में बेहद मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। 

आइए आपको बताते हैं गूगल द्वारा अब तक पूछे गए सबसे मुश्किल सवाल। ये सारे सवाल अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए पूछी गई हैं।

1.प्रश्न- मैं HTML 5 के महत्व के बारे में पहले लैरी पेज और फिर अपनी दादी को कैसे समझाऊंगा?

2.प्रश्न- एक बिलियन डॉलर और एक अंतरिक्ष यान से आप मानव जाति की समस्या कैसे हल करेंगे।

3.प्रश्न- मानिए आपको शुरूआत से गूगल मैप बनाकर, गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़े व्यक्ति को इंडिया गेट का रास्ता समझाना हो तो आप कैसे करेंगे?

4.प्रश्न- हर साल ऐसे कितने छात्र होंगे जो कि कॉलेज सीनियर हैं, चार साल चलने वाले स्कूल में पढ़े हैं और ग्रैजुएशन कर के यूएस में जॉब कर रहे हैं ? 

5.प्र्श्न- अगर आपके पास किसी बैंक का डेटाबेस हो तो आप बुजुर्गों के लिए एटीएम बनाने में उस डेटा का कैसे इस्तेमाल करेंगे।

6.प्रश्न- डाउनटाउन सैन फ्रांसिस्को में बेघर लोगों की समस्या को कैसे दूर करेंगे?

7.प्रश्न- एक आदमी अपनी गाड़ी लेकर होटल गया और उसका सारा धन खत्म हो गया। क्या हुआ होगा ?
 
8.प्रश्न- दुनिया में कहीं भी अगर आपको नया गूगल ऑफिस खोलना हो तो आप कहां खोलेंगे? और इस नए ऑफिस में सभी इम्पॉलयी के लिए कंपसेशन कैसे तय करेंगे?

9.प्रश्न- एक बिल्डिंग के इवैक्युवेशन प्लान बनाइए। 

10.प्रश्न- अगर एक सिक्के को 1000 बार उछाला गया और उसमें 560 बार हेड्स आया था तो क्या वो सिक्का एक ओर झुका हुआ था ?

11.प्रश्न- जीमेल या गूगल प्लस पर अकाउंट खोलते समय लोगों को अपने आधिकारिक नाम का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

12.प्रश्न- आप एक पायरेट शिप के कप्तान हैं और आपके नाविक वोट करेंगे कि सोना को कैसे बांटा जाए। अगर आधे से कम लोग आपका समर्थन करते हैं तो आपको मरना होगा। आप कैसे सोने को बांटेंगे कि आपको खजाने का एक अच्छा हिस्सा भी मिल जाए और आप बच भी जाए।

13.प्रश्न- घास के टाल में सुई ढूंढने के कितने तरीके आप सोच सकते हैं?

14.प्रश्न- अगर आपको अपनी पूरी जिंदगी कमरे में आते वक्त एक गाना बजे तो आप कौन सा गाना चुनेंगे ?

15.प्रश्न- 2 टू द पावर 64 क्या होता है ?

16.प्रश्न- दिन में कितनी बार घड़ी की सुईयां एक के ऊपर एक होती है?

17.प्रश्न- एक छड़ी तो तीन हिस्से में टूटकर त्रिकोण बनने की कितनी प्रोबैबलिटी है ?

18.प्रश्न- अगर जीमेल के इस्तेमाल के लिए हर यूजर्स से गूगल हम महीने एक डॉलर चार्ज करे तो कैसे रहेगा ? यह सवाल 2015 में पूछा गया था। 

19.प्रश्न- हर साल अमरीका में लगभग कितने बार बाल कटते होंगे ?

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: 20 tough questions asked google job interview

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे