पुलिसकर्मी की कार से टक्कर के बाद जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, बेसहारा परिवार की फिल्ममेकर ने यूं की मदद

By अनिल शर्मा | Published: January 12, 2022 11:26 AM2022-01-12T11:26:38+5:302022-01-12T11:48:02+5:30

दिल्ली के रोहिणी में शनिवार जोमैटो के डिलीवरी बॉय सलिल त्रिपाठी की एक हादसे में जान चली गई। फिल्ममेकर मनीष मुंदड़ा ने शोकाकुल परिवार की आर्थिक मदद की है

zomato delivery boy dies after colliding with policeman car filmmaker financially helped the family | पुलिसकर्मी की कार से टक्कर के बाद जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, बेसहारा परिवार की फिल्ममेकर ने यूं की मदद

पुलिसकर्मी की कार से टक्कर के बाद जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, बेसहारा परिवार की फिल्ममेकर ने यूं की मदद

Highlightsरेस्टोरेंट में बतौर मैनेजर काम कर चुके थे सलिल त्रिपाठीहादसे के दिन खाने का ऑर्डर का इंताजार कर रहे थेसलिल अयोध्या के रहनेवाले थे

दिल्लीः  प्रमुख फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहे सलिल त्रिपाठी का शनिवार को एक कार से कुचलने के बाद निधन हो गया। एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार ने डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई। सलिल त्रिपाठी घर मे कमानेवाले इकलौते शख्स थे। उनके जाने के बाद बेसहारा परिवार को फिल्ममेकर मनीष मुंदड़ा ने आर्थिक मदद दी है।

मुंदड़ा ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस खबर को साझा करते हुए शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने की बात कहते हुए बैंक डिटेल मांगे थे। अब उन्होंने बताया है कि मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक  मदद की है। सलिल की पत्नी के बैंक में उन्होंने 4 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। 

हादसे वाले दिन ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे सलिल

हादसे के दिन सलिल दिल्ली की रोहिणी में खाने का ऑर्डर लेने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक कॉन्स्टेबल की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सलिल मूलरूप से अयोध्या के रहनेवाले थे। वह कई स्टार होटलो में अपनी सेवा दे चुके थे। जोमैटो में काम शुरू करने से पहले सलिल एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर थे। लेकिन कोरोना की पहली लहर में उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद दूसरी लहर में उनके पिता की भी नौकरी छूट गई। 

रेस्टोरेंट में बतौर मैनेजर काम कर चुके थे सलिल

परिवार और बच्चों के स्कूल की फीस के लिए सलिल ने जोमैटो में बतौर डिलीवरी बॉय काम शुरू किया। कभी महीने के 50 हजार कमानेवाले सलिल त्रिपाठी 8 घंटे की मेहनत के बावजूद सिर्फ 8 से 10 हजार प्रति महीने कमा पाते थे। पहली नौकरी से सलिल का जीवन अच्छे से चल रहा था लेकिन डिलीवरी बॉय की नौकरी में मुश्किल से उनका घर चल पाता था। 

वहीं शनिवार हादसे ने उनके परिवार को बेसहारा छोड़ दिया। सलिल अपने पीछे पत्नी और 10 साल के बेटे को छोड़कर गए हैं। इस बीच उनकी मदद को फिल्ममेकर मुंदड़ा आगे आए और 4 लाख की आर्थिक मदद दी।

Web Title: zomato delivery boy dies after colliding with policeman car filmmaker financially helped the family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे