लाइव न्यूज़ :

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मिले जगन रेड्डी, सरकार बनाने का दावा पेश किया, 30 मई को लेंगे शपथ

By भाषा | Published: May 25, 2019 6:01 PM

रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को शानदार जीत हासिल की। रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं (मोदी और रेड्डी) की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देआंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाले रेड्डी राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के़ चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे।175 सदस्यीय विधानसभा में वाईएसआरसी ने एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी को करारा झटका देते हुए 151 सीटें जीती हैं। 

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विजयवाड़ा से विमान से हैदराबाद पहुंचे रेड्डी ने शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात की। इससे पहले, विजयवाड़ा में युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस (वाईएसआरसी) के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

वाईएसआरसी के सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाले रेड्डी राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के़ चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे। राज्य की 175 सदस्यीय विधानसभा में वाईएसआरसी ने एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी को करारा झटका देते हुए 151 सीटें जीती हैं। 

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी रविवार को मोदी से मिलेंगे

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी के यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को बाहर से या मुद्दा आधारित समर्थन देने पर चर्चा होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को शानदार जीत हासिल की। रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं (मोदी और रेड्डी) की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख कल सुबह दिल्ली पहुंचेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। सूत्र ने बताया कि मोदी से मिलने के बाद यहां स्थित आंध्र भवन के अधिकारियों से रेड्डी के बातचीत करने की उम्मीद है। इस बीच, रेड्डी को वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रेड्डी की पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 में से 151 सीटें जीती हैं जबकि राज्य में लोकसभा की 25 सीटों में से 22 पर जीत हासिल की है। ये चुनाव परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए गए। 

टॅग्स :आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव 2019वाई एस जगमोहन रेड्डीआंध्र प्रदेश निर्माण दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAndhra Pradesh Assembly elections 2024: लाइन में आकर वोट डालिए, इतना कहते ही वाईएसआरसीपी विधायक शिवकुमार ने खोया आपा, मतदाता पर लात-घूंसे की बारिश, देखें वीडियो

भारतAndhra Pradesh Lok Sabha and Assembly Elections: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख खत्म, विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीट पर 13 मई को मतदान, जानें

भारतLok Sabha Elections 2024: आंध्र प्रदेश में तेदेपा उम्मीदवार चंद्र शेखर के पास 5785 करोड़ की संपत्ति, चुनावी हलफनामे में दी जानकारी

भारतAP SSC Results 2024 Latest: 10वीं का रिजल्ट जारी, 86.69 फीसद छात्र हुए पास, यहां देखें पूरी डिटेल्स

भारतLok Sabha Elections 2024: चंद्रबाबू नायडू पर एक्शन, सीएम रेड्डी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा

भारतसंदेशखली 'स्टिंग वीडियो' की एसआईटी जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

भारतLok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, आठ आपराधिक मामले

भारत'लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में सफाया', पीएम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतLok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी के पास न घर है, न कार, हैं तो केवल 52,000 रुपये कैश, पढ़ें उनकी संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा