पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By भाषा | Updated: December 13, 2020 11:20 IST2020-12-13T11:20:21+5:302020-12-13T11:20:21+5:30

Youth's dead body found hanging from a tree | पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

बांदा (उप्र), 13 दिसंबर जिले के मरका थाना क्षेत्र में घर से लापता एक युवक का शव शनिवार को पास के जंगल में एक से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया, "मरका गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे से घर से लापता युवक कमल पाल (35) का शव शनिवार को उसके घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।’’

उन्होंने कहा, "यह प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन मृतक के बड़े भाई रमेश ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth's dead body found hanging from a tree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे