कम समय के लिए ठहरने को कपल्स अनुकूल होटल चाहते हैं युवा: सर्वे

By भाषा | Published: February 9, 2020 06:47 PM2020-02-09T18:47:51+5:302020-02-09T18:47:51+5:30

गोइबिगो के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) सुनील सुरेश ने कहा, ‘‘इस सर्वे से पता चलता है कि युवा युगल होटल बुक करते समय सुरक्षित स्थान तक आसान पहुंच चाहता है।

Youth want short stay for couple friendly hotel: Survey | कम समय के लिए ठहरने को कपल्स अनुकूल होटल चाहते हैं युवा: सर्वे

कम समय के लिए ठहरने को कपल्स अनुकूल होटल चाहते हैं युवा: सर्वे

Highlightsवहीं, 54 प्रतिशत बुकिंग दूसरे शहरों के युगल या कपल द्वारा की जाती है।अखिल भारतीय स्तर पर यह सर्वे गोइबिबो कंज्यूमर इनसाइट्स ने 1,000 लोगों की राय ली गई है।

युवा पीढ़ी होटल में कमरा बुक कराते समय ‘अधिक करेदने वाले’ सवाल पसंद नहीं करती। एक सर्वे में सामने आया है कि छोटे समय के लिए होटल में रुकने वाले 72 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि होटल किसी भी ‘युगल’ के ठहरने के उपयुक्त होना चाहिए।

आनलाइन ट्रैवल कंपनी गोइबिबो के सर्वे में 72 प्रतिशत लोगों ने कहा कि दिन-दिन में ठहरने या एक रात बिताने को ऐसा होटल चाहते हैं जो युगल के लिए ठहरने के अनुकूल हो। सर्वे में कहा गया है कि 46 प्रतिशत होटल बुकिंग ऐसे युगलों की ओर से आती है जो उसी शहर में रहते है।

वहीं 54 प्रतिशत बुकिंग दूसरे शहरों के युगल या कपल द्वारा की जाती है। अखिल भारतीय स्तर पर यह सर्वे गोइबिबो कंज्यूमर इनसाइट्स ने 1,000 लोगों की राय ली गई है। इसमें 22 से 26 साल के बीच के युवाओं की राय को शुमार किया गया है। सर्वे में एक और रोचक तथ्य सामने आया है कि 50 प्रतिशत से अधिक युगल ने युगल अनुकूल होटल की एक साल में पांच बार से अधिक बुकिंग की है।

इनमें से एक-तिहाई की बुकिंग चेक-इन वाले दिन के लिए ही की गई। जहां युगल या कपल अनुकूल होटलों की बुकिंग में तेजी आई है। वहीं सर्वे में शामिल 39 प्रतिशत लोगों ने होटल के कर्मचारियों की अत्यधिक ताक झांक या पूछताछ को लेकर चिंता जताई।

जबकि 36 प्रतिशत ने कहा कि व्यक्तिगत पहचान प्रमाणपत्र साझा करने के दौरान होटल कर्मचारी कुछ जरूरत से ज्यादा जानकारी चाहते हैं। सर्वे में 27 प्रतिशत ने कहा कि होटल में रुकने के बाद उन्हें होटल की ओर से प्रमोशनल पेशकश या मेल भेजे जाते हैं।वहीं 25 प्रतिशत ने कहा कि उनकी चिंता है कि वह इस बुकिंग को अपने यात्रा रिकॉर्ड से हटा नहीं पाते।

गोइबिगो के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) सुनील सुरेश ने कहा, ‘‘इस सर्वे से पता चलता है कि युवा युगल होटल बुक करते समय सुरक्षित स्थान तक आसान पहुंच चाहता है। साथ ही युवा युगल चाहते हैं कि होटलों में उन्हें लागत दक्षता की दृष्टि से आरामदायक स्थिति भी मिले।’’ 

 

Web Title: Youth want short stay for couple friendly hotel: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल