मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए भगवान राम से प्रेरणा लें युवा : उपराष्ट्रपति

By भाषा | Published: November 18, 2021 09:27 PM2021-11-18T21:27:58+5:302021-11-18T21:27:58+5:30

Youth should take inspiration from Lord Ram to fulfill their duties towards motherland: Vice President | मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए भगवान राम से प्रेरणा लें युवा : उपराष्ट्रपति

मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए भगवान राम से प्रेरणा लें युवा : उपराष्ट्रपति

हैदराबाद, 18 नवंबर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को रामायण को ‘सर्वकालिक महाग्रंथ’ बताते हुए कहा कि इसमें बताया गया है कि कर्तव्य निर्वहन भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अपने अधिकारों के लिए दावा करना।

उन्होंने युवकों से कहा कि मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए वे भगवान राम से प्रेरणा लें।

नायडू ने शशि किरण द्वारा लिखित पुस्तक ‘श्रीमदरामायणम’ का विमोचन करने के बाद कहा कि एक शासक के तौर पर उन्होंने नेतृत्व, सुशासन और कानून के शासन जैसे उच्च गुणवत्ता को प्रदर्शित किया। इस पुस्तक में भगवान राम के जीवन का वर्णन है।

नायडू ने कहा, ‘‘परिवार, जनता और साम्राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए भगवान राम मानवता के आदर्श हैं।’’

नायडू ने कहा कि भगवान राम ने समाज के हित में नि:स्वार्थ जीवन जिया और कहा कि देश के युवा भी उनके जीवन से प्रेरणा लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth should take inspiration from Lord Ram to fulfill their duties towards motherland: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे