श्रीनगर में आतंकवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
By भाषा | Updated: July 27, 2021 14:29 IST2021-07-27T14:29:09+5:302021-07-27T14:29:09+5:30

श्रीनगर में आतंकवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
श्रीनगर, 27 जुलाई जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नवाकदल इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ संदिग्ध आतंकवादियों ने दिन में करीब 11 बजकर 30 मिनट पर नवाकदल में शेख मीरन को उसके मोहल्ले में ही सिर में गोली मार दी।’’
उन्होंने बताया कि मीरन को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।