अंतर-धार्मिक प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:17 IST2021-10-03T15:17:27+5:302021-10-03T15:17:27+5:30

Youth murdered due to inter-religious love affair | अंतर-धार्मिक प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या

अंतर-धार्मिक प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या

बेलगावी, तीन अक्टूबर कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानापुर में 24 वर्षीय युवक की रेल पटरी पर मिली लाश को लेकर आशंका जताई जा रही है अंतर धार्मिक प्रेम प्रसंग होने की वजह से उसकी हत्या की गई है।

खानापुर में जिस व्यक्ति की 28 सितंबर को सिरकटी लाश मिली थी , उसकी पहचान लोगों ने अरबाज आफ्ताब मुल्ला के तौर पर की है। खबर है कि उसका दूसरी धर्म की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। यह कहा जा रहा है कि मृतक का दूसरे धर्म की महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हम इस कोण से भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि मुल्ला रोजाना खानापुर और बेलगावी के बीच काम के सिलसिले में यात्रा करता था। उन्होंने बताया कि मृतक की मां नजीमा शेख ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या उस महिला के परिवारवालों और रिश्तेदारों ने की है जिससे उनके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शेख ने बेलगावी में पत्रकारों को बताया कि कुछ दिन पहले ‘बिरजी’ और ‘महाराज’ सहित अन्य लोगों ने उनके बेटे को लड़की से दूर रहने की धमकी दी थी लेकिन उसने उसपर ध्यान नहीं दिया।

शेख ने बताया कि उन्होने लड़की की मां से भी बात की थी और अपनी बेटी को रोकने के लिए कहा था लेकिन उनका बेटा और युवती नहीं माने।

इस मामले की शुरुआत में जांच कर रही रेलवे पुलिस ने प्रकरण को बेलगावी जिला पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth murdered due to inter-religious love affair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे