पाकुड़ में गला रेत कर युवक की हत्या

By भाषा | Updated: December 20, 2021 23:13 IST2021-12-20T23:13:48+5:302021-12-20T23:13:48+5:30

Youth murdered by slitting his throat in Pakur | पाकुड़ में गला रेत कर युवक की हत्या

पाकुड़ में गला रेत कर युवक की हत्या

पाकुड़, 20 दिसंबर पाकुड़ में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के एक युवक की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी और उसका शव जीतको गांव के निकट जंगल से सोमवार को बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जबजीतपुर गांव के प्रधानटोला का सुजीत मुर्मू (22) गत शनिवार की सुबह घर से निकला था। उन्होंने बताया कि वह जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने बताया कि युवक के पिता एलम मुरमू सहित परिजन उसे ढूंढने लगे।

उन्होंने बताया कि रविवार को भी परिजन उसे हर संभव ढूंढने की कोशिश में लगे रहे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी क्योंकि सोमवार दोपहर बाद युवक का गला रेता शव जीतको गांव के जाहेरथान के पास जंगल में मिला।

इस संबंध में सूचना थाना प्रभारी को मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। उधर सूचना मिलते ही महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंबरम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी छानबीन की।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) हेंबरम ने बताया कि सुजीत मुर्मू की अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करके शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth murdered by slitting his throat in Pakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे