बल्लभगढ़ में युवक ने प्रेमिका की हत्या की

By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:46 IST2021-04-28T01:46:44+5:302021-04-28T01:46:44+5:30

Youth killed his girlfriend in Ballabhgarh | बल्लभगढ़ में युवक ने प्रेमिका की हत्या की

बल्लभगढ़ में युवक ने प्रेमिका की हत्या की

फरीदाबाद, 27 अप्रैल हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सेक्टर-7 थाना क्षेत्र के एक होटल में 24 साल की एक युवती की उसके प्रेमी ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। युवती बल्लभगढ़ के एक नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है और मृतका के पिता के बयान पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मृतका के पिता ने अपनी शिकायत में बताया है उनकी सोमवार नर्सिंग होम से छुट्टी के बाद घर नहीं जा कर अपने प्रेमी पवन के साथ सेक्टर-7 के एक ओयो होटल में चली गई।

उन्होंने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे पवन खाना लाने के बहाने से होटल से चला गया और जब वह शाम 7:30 बजे तक वापस नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो युवती अंदर मृत अवस्था में पड़ी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth killed his girlfriend in Ballabhgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे