परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

By भाषा | Updated: December 9, 2020 15:16 IST2020-12-09T15:16:46+5:302020-12-09T15:16:46+5:30

Youth going to test die in road accident | परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

एटा (उप्र), नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नगरिया गांव में बुधवार को परीक्षा देने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

पिलुआ थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मिलावली गांव निवासी रमन (20) बुधवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने एक साथी के साथ एसएससी की परीक्षा देने अलीगढ़ जा रहा था तभी नगरिया मोड़ पर उसकी मोटरसाइकिल सड़क निर्माण में काम आने वाली एक मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं युवक के पिता रमेश चंद्र ने मशीन चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि चालक मशीन के साथ फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth going to test die in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे