डाल्टनगंज में रेलगाड़ी से कट कर युवक की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:05 IST2021-12-08T20:05:15+5:302021-12-08T20:05:15+5:30

Youth dies after being cut by train in Daltonganj | डाल्टनगंज में रेलगाड़ी से कट कर युवक की मौत

डाल्टनगंज में रेलगाड़ी से कट कर युवक की मौत

मेदिनीनगर, आठ दिसम्बर झारखंड के डालटनगंज रेलवे स्टेशन के निकट आज दोपहर कौड़िया गांव के पास मालगाड़ी से कट कर बीस साल के एक युवक की मौत हो गयी । रेल पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

रेलवे पुलिस ने युवक की पहचान कौड़िया गांव के प्रिंस कुमार के तौर पर की गयी है।

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि प्रिंस किन परिस्थितियों में ट्रेन के नीचे आया और यह आत्महत्या का मामला है अथवा हत्या का मामला है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में पलामू में रेल लाइन बिछा रही कंपनी के रात्रि प्रहरी कृष्ण राम (40) का शव आज पुलिस ने हैदरनगर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के निकट से बरामद किया।

पुलिस ने दोनों शवों को स्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after being cut by train in Daltonganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे