युवा कांग्रेस ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला

By भाषा | Published: November 19, 2021 08:10 PM2021-11-19T20:10:17+5:302021-11-19T20:10:17+5:30

Youth Congress took out a candle march in memory of the farmers who lost their lives during the agitation | युवा कांग्रेस ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला

युवा कांग्रेस ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला

नयी दिल्ली, 19 नवंबर कांग्रेस की युवा इकाई ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को उन किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला, जिनकी आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां कैंडल मार्च निकाला।

संगठन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, श्रीनिवास ने कहा, ‘‘आजाद भारत के इतिहास के सबसे मुश्किल आंदोलनों में शुमार किसान आंदोलन के आगे आखिरकार अहंकारी सरकार को झुकना ही पड़ा। सच को परेशान करने, प्रताड़ित करने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन आखिरकार जीत सच की ही हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस के लोगों ने पुरजोर संघर्ष किया और आखिरकार ये तीनों कानून रद्द हुए।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को आज के दिन हम याद करते है और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, ‘‘किसानों को अपमानित करने के लिए भाजपा नेताओं और सरकार में बैठे लोगों ने कितना कुछ कहा था, उसे यह देश कभी भूल नहीं सकता है। हम किसानों के साहस को सलाम करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress took out a candle march in memory of the farmers who lost their lives during the agitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे