किसानों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला
By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:01 IST2021-02-09T20:01:41+5:302021-02-09T20:01:41+5:30

किसानों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला
नयी दिल्ली, नौ फरवरी कांग्रेस की युवा इकाई ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ और प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में मंगलवार को ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में जंतर-मंतर से शुरू हुए इस मार्च को पुलिस ने रायसीना रोड पर रोक दिया।
इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवा और किसान विरोधी है। लोकतंत्र में मनमानी और तानाशाही को जनता चलने नहीं देती है। हम हमेशा जनता के मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे।’’
जंतर-मंतर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।