युवा कांग्रेस ने कृषि भवन के बाहर किया प्रदर्शन, किसानों के लिए न्याय की मांग की

By भाषा | Updated: December 21, 2020 16:46 IST2020-12-21T16:46:38+5:302020-12-21T16:46:38+5:30

Youth Congress protests outside Krishi Bhavan, demanding justice for farmers | युवा कांग्रेस ने कृषि भवन के बाहर किया प्रदर्शन, किसानों के लिए न्याय की मांग की

युवा कांग्रेस ने कृषि भवन के बाहर किया प्रदर्शन, किसानों के लिए न्याय की मांग की

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर कांग्रेस के युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ कृषि भवन के सामने सोमवार को प्रदर्शन किया और दिल्ली की सीमाओं पर तीन सप्ताह से ज्यादा समय से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए न्याय की मांग की।

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि सर्द मौसम में किसान दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा हैं और ‘काले कानूनों’’ को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 25 दिनों में 25 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। सरकार को किसानों की ताकत को कम करने नहीं आंकना चाहिए।’’

आईवाईसी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने बताया कि कृषि भवन के पास लगाए गए अवरोधकों से आगे निकलने के प्रयास के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और उन्हें मंदिर मार्ग थाना ले जाया गया।

आईवाईसी के राष्ट्रीय प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद भाजपा नीत सरकार ने ऊपरी सदन में कानून पारित कराए थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र की हत्या है।’’

दिल्ली युवा कांग्रेस के प्रभारी भैया पवार ने दावा किया कि कृषि कानून कारोबारी घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress protests outside Krishi Bhavan, demanding justice for farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे