युवा कांग्रेस ने ईंधन पर लगने वाले कर का पैसा देकर मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: October 19, 2021 07:16 PM2021-10-19T19:16:11+5:302021-10-19T19:16:11+5:30

Youth Congress protested against price hike by paying for tax on fuel | युवा कांग्रेस ने ईंधन पर लगने वाले कर का पैसा देकर मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने ईंधन पर लगने वाले कर का पैसा देकर मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया

जम्मू, 19 अक्टूबर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका अपनाया और मंगलवार को यहां पेट्रोल पंपों पर आने वाले लोगों को ईंधन पर लगने वाले कर का पैसा दिया। जम्मू कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु छिब के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पेट्रोल पंपों के बाहर एकत्र हुए और मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया।

उन्होंने, वाहन में ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर आने वाले लोगों को एक लीटर पेट्रोल पर लगने वाले कर, 65 रुपये का भुगतान किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन जितना कर पेट्रोल पर लगाता है, लोगों को उतना पैसा दिया गया।

छिब ने संवाददाताओं से कहा कि विरोध के इस नायाब तरीके का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उस “लूट” से अवगत कराना था जो वर्तमान केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर कर लगाकर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपभोक्ता को प्रति लीटर 105 रुपये देने पड़ते हैं जिसमें से 65 रुपये कर होता है “जो भाजपा के खाते में जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress protested against price hike by paying for tax on fuel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे