पश्चिम बंगाल के बीरभूम में युवक की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: June 13, 2021 12:03 IST2021-06-13T12:03:17+5:302021-06-13T12:03:17+5:30

Youth beaten to death in West Bengal's Birbhum | पश्चिम बंगाल के बीरभूम में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में युवक की पीट-पीटकर हत्या

सुरी (पश्चिम बंगाल), 13 जून पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अपने पड़ोसी की हत्या के आरोपी 26 वर्षीय एक युवक को कुछ लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि घटना कंकड़तला पुलिस थाना अंतर्गत नबासान गांव में हुई। मिठू बागदी ने पिछले साल दिसंबर में कथित रूप से अपने पड़ोसी राजू बागदी की हत्या की थी। कुछ दिन पहले अदालत से जमानत मिलने पर वह गांव लौटा था और गांव पहुंचने पर शनिवार शाम को राजू के परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया और कथित रूप से उसकी पिटाई की। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में बचाया।

पुलिस ने बताया कि मिठू को नकराकोंडा गांव के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक को पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने रंजिश के कारण पीटा।’’ पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth beaten to death in West Bengal's Birbhum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे